Sambhal Shahi Jama Masjid: सर्वे के विरोध में सड़कों पर बवाल,मंत्री की कैसी चेतावनी |वनइंडिया हिंदी

2024-11-24 73

संभल (Sambhal)की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पर हुए बवाल पर योगी सरकार के मंत्री (Minister )जयवीर सिंह (Jaiveer Singh )का बड़ा बयान सामने आया है। जयवीर सिंह (Jaiveer Singh ) ने कहा कि सभी को कानून का पालन करना पड़ेगा..कोई तुगलकी फरमान नहीं चलेगा..कानून सब पर चलेगा..कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं चलेगी..उन्होंने कहा कि योगी सरकार सबको ठीक कर देगी.। जयवीर सिंह (Jaiveer Singh ) ने कहा कि.गुंडई चलने वाली नहीं है.सबको कानून,कोर्ट का सम्मान करवाया जाएगा..उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोग गलतफहमी दूर कर लें..योगी के मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh ) ने आरोप लगाया कि सपा के लोग ही ये दंगे करवाने का प्रयास कर रहे हैं...उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को इससे बाज आना चाहिए।

#sambhalshahiJamamasjid #sambhalprotestersvideo #sambhalviolencevideo #shahimasjidsurvey #sambhalmuslims #sambhalpolice #cmyogi #harihartemple
~HT.318~CO.360~ED.105~GR.124~

Videos similaires